Uncategorized

इस कंपनी को मिला 700MW का सोलर प्रोजेक्ट, 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल

इस कंपनी को मिला 700MW का सोलर प्रोजेक्ट, 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल

 

Multibagger Stock: जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को 700 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट कंपनी को एनटीपीसी की तरफ से मिला है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 20 अप्रैल को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी थी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी 2030 तक 40 गीगावाट की क्षमता को पाने का लक्ष्य रखा है। इस नए प्रोजेक्ट के मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।

1 साल में पैसा किया डबल

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 630.45 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 54 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल के दौरान जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों का भाव 143 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

दिसंबर 2023 की तिमाही में कंपनी को 231 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 28 प्रतिशत की इजाफा देखने को मिला था। अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 2661 करोड़ रुपये का है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 13 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top