Uncategorized

L&T, Tata Motors से SBI तक, इस हफ्ते आएंगे इन कंपनियों के Q4 रिजल्ट्स, शेयर पर रखें नजर

 

Q4 Results this week: वित्त वर्ष 2024 खत्म हो गया है. इसी के साथ लिस्टेड कंपनियां अपनी चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे जारी कर रही है. पिछले एक हफ्ते में टाइटंस, बिड़ला कॉर्पोरेशन, IDBI बैंक समेत कई कंपनियों ने नतीजे जारी करने के साथ-साथ निवेशकों को डिविडेंड्स की भी सौगात दी है. वहीं, मई के दूसरे हफ्ते में लगभग 260 कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. इनमें टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आइकर मोटर्स, हिंदुस्तान पेट्रोल, L&T और भारत पेट्रोलियम जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. ऐसे में इस हफ्ते इन कंपनियों के शेयर्स में हलचल देखने को मिल सकती है.

Q4 Results this week: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, CG Power समेत ये कंपनियां सोमवार को घोषित करेंगी नतीजे

सोमवार छह मई को  गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, ल्यूपिन, इंडियन बैंक, मैरिको, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड, ग्रिंडवेल नॉर्टन, डीसीएम श्रीराम, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, रूट मोबाइल, अरविंद, प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, चॉइस इंटरनेशनल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, गुजरात हेवी केमिकल्स, मुथूट माइक्रोफिन, द बॉम्बे डाइंग कंपनी, कारट्रेड टेक, अरविंद स्मार्टस्पेसेस, मोस्चिप टेक्नोलॉजीज, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज आदि कंपनियां चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे.

Q4 Results this week: सात और आठ मई को ये लिस्टेड कंपनियां जारी करेंगी नतीजे

सात मई को पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसआरएफ, पीबी फिनटेक, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वोल्टास, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, इंद्रप्रस्थ गैस,ज्यूपिटर वैगन्स,डेल्टा कॉर्प आदि कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. वहीं, बुधवार 08 मई को L&T,टाटा पावर कंपनी, केनरा बैंक, टीवीएस मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज, बीएसई लिमिटेड, पीरामल एंटरप्राइजेज,कैपरी ग्लोबल कैपिटल, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट आदि कंपनियां नतीजे जारी करेंगी.

Q4 Results this week: टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स समेत 09 और 10 मई को इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट्स

नौ मई को भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ओवरसीज बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, एबॉट इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, टिमकेन इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, टीवीएस होल्डिंग्स, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना , महानगर गैस, वर्धमान टेक्सटाइल्स, अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, क्वेस कॉर्प आदि अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी.

10 मई को टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एबीबी इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिप्ला, पॉलीकैब इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, थर्मैक्स, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, आरती इंडस्ट्रीज, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, पीरामल फार्मा, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, फाइन ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज आद कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top