Uncategorized

हर शेयर पर 24 रुपये का मुनाफा बांटेगी ये कंपनी, मार्च तिमाही में सुस्त रहे नतीजे

 

Hindustan Unilever result: एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1.53 प्रतिशत घटकर 2,561 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 2,601 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही में कुल आय 15,441 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 15,375 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष का हाल

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रॉफिट 10,282 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में यह 10,143 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष 62,707 करोड़ रुपये रही जो एक साल साल पहले 2022-23 में 61,092 करोड़ रुपये थी।

डिविडेंड का ऐलान

एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 24 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने इससे पहले 16 नवंबर, 2023 को 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। इस तरह, वित्तीय वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 42 रुपये प्रति शेयर है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 8% ज्यादा है।

शेयर का हाल

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को कंपनी के शेयर भी सुस्त रहे। बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 2259.15 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 0.16% गिरकर बंद हुआ। बीते साल जुलाई महीने में शेयर 2,768.50 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। कहने का मतलब है कि शेयर करीब 9 महीने से इस स्तर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top