Uncategorized

Railway से मेगा ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट हुआ ये Infra Stock, 1 साल में 290% रिटर्न

 

Infra Stock: जीपीटी ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी  GPT Infraprojects को रेलवे से मेगा ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में 15 फीसदी तक की जोरदार तेजी दर्ज की गई. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर इंट्राडे में 199 रुपए ( GPT Infra Share Price) तक पहुंच गया था. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में निवेशकों को करीब 290%  का बंपर रिटर्न दिया है.

GPT Infra Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, GPT Infraprojects को सेंट्रल रेलवे से 487 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर सोलापुर डिविजन के सोलापुर-ओस्मानाबाद सेक्शन में एक कंस्ट्रक्शन को लेकर है. जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स कोलकाता आधारित इन्फ्रा कंपनी है जो मुख्य रूप से रेलवे फोकस्ड है. यह देश की एकमात्र कंपनी है जो इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में कंक्रीट स्लीपर का निर्माण करती है. भारत के बाहर भी इसका कारोबार फैला हुआ है.

मार्केट कैप से 3 गुना बड़ा ऑर्डर बुक

कंपनी ने बताय कि उसका ऑर्डर बुक अब 3309 करोड़ रुपए का हो गया है. FY25 में उसे 127 करोड़ रुपए का ऑर्डर अभी तक मिला है. बता दें कि सेंट्रल रेलवे सो जो ऑर्डर मिला है वह एक ज्वाइंट वेंचर को मिला जिसमें GPT Infra का शेयर 26% है. मतलब, कुल ऑर्डर में कंपनी के खाते में 127 करोड़ रुपए का ऑर्डर आया है. चालू वित्त वर्ष का यह पहला ऑर्डर है. कंपनी का मार्केट कैप केवल 1100 करोड़ रुपए का है. इसके मुकाबले ऑर्डर तीन गुना  है.

GPT Infra Share Price History    

GPT Infra का शेयर इंट्राडे में 15 फीसदी तक उछला गया था. खबर लिखे जाने के समय यह 11 फीसदी की तेजी  के साथ 190 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 4 मार्च को इस स्टॉक ने 210 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर मे अब तक करीब 8 फीसदी, दो हफ्ते में 9 फीसदी, एक महीने में करीब 20 फीसदी, इस साल अब तक 11 फीसदी, छह महीने में 65 फीसदी, एक साल में 290 फीसदी और दोसाल में 340 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top