भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बाजार में पेटीएम की हिस्सेदारी लगातार चौथे महीने गिर गई। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में कुल UPI लेनदेन में पेटीएम की हिस्सेदारी 8.1% थी, जो जनवरी में 13% थी। इस साल जनवरी में पेटीएम को बड़ा झटका उस वक्त लगा था, जब भारतीय रिजर्व बैंक ने सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को परिचालन बंद करने का आदेश दिया था। तब से इसके शेयरों में लगभग 55% की गिरावट आई है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पेटीएम द्वारा नियंत्रित नहीं है लेकिन फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा के फिनटेक साम्राज्य का हिस्सा है।
इस साल मई में यूपीआई नेटवर्क ने रिकॉर्ड 14.04 अरब लेनदेन प्रोसेस किए, जो महीने-दर-महीने आधार पर 5.5% अधिक है। वॉलमार्ट इंक के स्वामित्व वाले फोनपे ने मई में 49% हिस्सेदारी के साथ बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखी, जबकि अल्फाबेट के गूगल पे ने 37% हिस्सेदारी का दावा किया।