Company

FY25 में इतनी महंगी हो जाएगी प्रॉपर्टी, Macrotech Developers के सीएमडी का अनुमान

Property Price Hike: मैक्रोटेक डेवलपर्स के एमडी और सीईओ अभिषेक लोढ़ा का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष 2024-25 में प्रॉपर्टी की कीमतें 5-6 फीसदी तक बढ़ सकती है। वहीं वॉल्यूम ग्रोथ 14 फीसदी रह सकती है। इसमें से 4-5 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ मौजूदा लोकेशंस से हो सकती है तो बाकी के 10 फीसदी की ग्रोथ नए लोकेशंस से हो सकती है। इससे कंपनी की कारोबारी सेहत में सुधार दिख सकता है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट गिर गया था। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो अच्छी तेजी दिखी थी।

Macrotech Developers के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

मार्च तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी गिरकर 666 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो मुनाफा करीब तीन गुना उछलकर 1549 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्री-सेल्स की बात करें तो यह अनुमान के हिसाब से ही 20 फीसदी उछलकर 14500 करोड़ रहा और अब इस वित्त वर्ष 2025 के लिए अनुमान 20 फीसदी की ग्रोथ के साथ 17500 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 31 फीसदी के EBIDA मार्जिन का लक्ष्य रखा है। अभिषेक का कहना है कि कंपनी तीन शहरों-मुंबईष पुणे और बंगलुरु में अपना दखल और बढ़ाना चाहती है।

घरेलू मार्केट में लिस्टेड है मैक्रोटेक डेवलपर्स

मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं। आज BSE पर यह 3.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1213.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 अप्रैल 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 445.05 रुपये पर था। इस लेवल से एक साल में यह 194 फीसदी से अधिक उछलकर ज 25 अप्रैल 2024 को 1,308.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इसका फुल मार्केट कैप 1,20,657.37 करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top