Uncategorized

एक शेयर पर ₹36 का मुनाफा दे रही यह कंपनी, 8% गिरा भाव, एक्सपर्ट बोले-अब खरीद लो

 

Bajaj Finance share: मार्च तिमाही नतीजे के बाद शुक्रवार को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयर क्रैश हो गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 8 फीसदी टूट गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 6700 रुपये के स्तर पर आ गई। इस बीच, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹7800 के टारगेट प्राइस के साथ शेयर को पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज फाइनेंस का प्रॉफिट 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,158 करोड़ रुपये रहा था। बजाज फाइनेंस ने कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,254 करोड़ रुपये थी। बजाज फाइनेंस ने कहा कि मार्च, 2024 तक ग्रॉस एनपीए 0.85 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.37 प्रतिशत था।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 36 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। यह 1800 प्रतिशत के बराबर होता है। बता दें कि बजाज फाइनेंस के नतीजे में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लिमिटेड, स्नैपवर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और पेनांट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top