Supreme Industries share : इंडस्ट्रियल और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 29 अप्रैल को 14 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक 11.03 फीसदी की बढ़त के साथ 4887.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह 2 दिसंबर 2009 के बाद से स्टॉक में आज सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 62,089.46 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 4,936.50 रुपये और 52-वीक लो 2,611.60 रुपये है।
FY25 में 20% वॉल्यूम ग्रोथ का गाइडेंस
सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीते शुक्रवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। नतीजों के बाद मैनेजमेंट ने वित्तीय वर्ष 2025 में 20% वॉल्यूम ग्रोथ का गाइडेंस किया है। नए वित्तीय वर्ष में प्लास्टिक पाइप की वॉल्यूम ग्रोथ 25% होने की उम्मीद है। यही वजह है कि आज स्टॉक में जमकर खरीदारी देखी गई।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एमपी टापरिया ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि उन्हें आगे चलकर मजबूत डिमांड की उम्मीद है और इसलिए कंपनी पटना, विजयवाड़ा और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के पास नए प्लांट लगा रही है। कंपनी ने 1500 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की भी घोषणा की है, जिसे वह पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फंड करने की योजना बना रही है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के लिए सुप्रीम इंडस्ट्रीज टॉप स्मॉल और मिडकैप पिक बनी हुई है। ब्रोकरेज को सुप्रीम इंडस्ट्रीज की वॉल्यूम ग्रोथ और बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए नई कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान से उम्मीद है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 5390 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
दूसरी ओर, CLSA ने महंगे वैल्यूएशन का हवाला देते हुए सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर अपनी “सेल” रेटिंग बरकरार रखी है। इसमें कहा गया है कि प्लास्टिक पाइपिंग बिजनेस के लिए हायर ग्रोथ प्रॉफिटेबिलिटी मिक्स में नरमी का संकेत दे रही है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 27 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे “Buy” रेटिंग दी है, जबकि उनमें से 7 ने “होल्ड” रेटिंग दी है। इसके अलावा, 6 एनालिस्ट्स ने स्टॉक को “बेचने” की सिफारिश की है।