Uncategorized

15 साल का सबसे बड़ा उछाल, नई ऊंचाई पर पहुंच गए प्लास्टिक कंपनी के शेयर

 

प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 14 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 4936.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को 15 साल का सबसे बड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में 2 दिसंबर 2009 के बाद एक दिन में आया यह सबसे बड़ा उछाल है। इससे पहले, कंपनी के शेयर 2 दिसंबर 2009 को करीब 20 पर्सेंट चढ़ गए थे। सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4936.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2611.60 रुपये है।

नई ऊंचाई पर पहुंच गए कंपनी के शेयर
सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) के शेयर सोमवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 4936.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों का पिछला हाई लेवल 4883.75 रुपये है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को मार्च 2024 तिमाही के नतीजे पेश किए थे। कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 में 20 पर्सेंट वॉल्यूम ग्रोथ का टारगेट दिया है। चालू वित्त वर्ष में प्लास्टिक पाइप्स की वॉल्यूम ग्रोथ 25 पर्सेंट रहने का अनुमान है।

कंपनी के शेयरों को मिला 5390 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बुलिश है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज, जेफरीज का टॉप स्मॉल एंड मिडकैप पिक बना हुआ है। जेफरीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों को 5390 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज का कवरेज करने वाले 27 एनालिस्ट्स में से 14 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। वहीं, 7 ने कंपनी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। जबकि 6 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दी है।

4900 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 5 साल में 350 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 80 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 2746.65 रुपये से बढ़कर 4900 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top