Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

 

Stock Market News : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है । फिलहाल 10 बजे के आसपास निफ्टी 16 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 22585 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 74365 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर भारतीय बाजार ने 25 अप्रैल लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रखी थी। कल बाजार में दिन के निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी देखने को मिली थी लेकिन आखिरी घंटे की मुनाफावसूली ने बढ़त को सीमित कर दिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 486.50 अंक या 0.66 फीसदी ऊपर 74,339.44 पर और निफ्टी 167.90 अंक या 0.75 फीसदी ऊपर 22,570.30 पर बंद हुआ था

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 को 22,623 स्तर पर पहले प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,699 और 22,821 स्तर पर अगली बाधाएं दिख रही हैं। निचले स्तर पर, निफ्टी के लिए 22,378 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 22,302 और 22,180 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

मिले जुले रहे बजाज फाइनेंस के नतीजे

चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 3825 करोड़ रुपए रहा है। ब्याज से कमाई 28 फसीदी उछली है। लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव दिखा है। इंडसइंड के रिजल्ट भी मिले जुले रहे हैं। अन्य मदद से मुनाफे में 15 फसीदी की बढ़त हुई है। ब्याज से कमाई अनुमान से कम रही है।

अनुमान पर खरे टेक महिंद्रा के नतीजे, L&T TECH के मार्जिन पर दबाव

टेक महिंद्रा के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान पर खरे उतरे हैं। कंपनी की डॉलर रेवेन्यू में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में सुधार दिखा है। वहीं L&T TECH का प्रॉफि डेढ़ परसेंट बढ़ा है। मार्जिन पर दबाव दिखा है।

निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। आज निफ्टी की 5 कंपनियां, मारुति, HCL TECH, SBI LIFE, बजाज फिनसर्व और श्रीराम फाइनेंस रिजल्ट पेश करेंगी। मारुति का मुनाफा 56 फीसदी बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है।

निफ्टी में अब 25 का होगा लॉट, मई सीरीज से 54 शेयरों का लॉट घटा

वायदा के बदले लॉट साइज आज से लागू हो रहे हैं। निफ्टी में अब 25 का लॉट होगा। मिडकैप सिलेक्ट में लॉट साइज 75 से घटकर 50 होगा। साथ ही 54 शेयरों के कॉन्ट्रैक्ट साइज में भी बदलाव हुआ है।

26 और 27 अप्रैल को आने वाले नतीजे

Results TODAY270424

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एनएसई ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, सेल और हिंदुस्तान कॉपर को प्रतिबंध से हटाते हुए वोडाफोन आइडिया को 26 अप्रैल के लिए एफ एंड ओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

a

एफआईआई और डीआईआई डेटा

एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 अप्रैल को शुद्ध रूप से 2,823.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,167.56 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Image825042024

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top