Uncategorized

हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान, आज ₹1382 चढ़ गया शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट

 

Remus Pharmaceuticals: रेमस फार्मास्यूटिकल्स के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 8,294.10 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को यह शेयर 6,911.75 रुपये पर बंद हुआ था। यानी कंपनी के शेयर आज 20% या 1,382.35 रुपये चढ़ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है।

हर 1 पर 3 बोनस शेयर देगी कंपनी

बता दें कि कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसके बोर्ड मेंबर ने कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कंपनी ने FY24 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। घोषणा के अनुसार, अंतरिम लाभांश के भुगतान की पात्रता के लिए रिकॉर्ड तिथि 2 मई होगी।

मई 2023 में हुई थी लिस्टिंग

मई 2023 में एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के बाद से रेमस फार्मा के शेयरों में 385 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल-दर-साल आधार पर रेमस फार्मा के शेयर 7 प्रतिशत चढ़ गए हैं। सितंबर 2023 को समाप्त अवधि में रेमस फार्मा को 29 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ 8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। शेयर 97 के PE पर कारोबार कर रहे हैं।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है

मार्च 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटर और एफआईआई ने सितंबर 2023 तिमाही की तुलना में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मामूली बढ़ा दी है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 70.60 फीसदी है, जबकि एफआईआई की हिस्सेदारी 3.25 फीसदी है। सितंबर अवधि के लिए कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 2.38 फीसदी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top