Uncategorized

39% गिरा अडानी की एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, सुस्त पड़ा है शेयर, चेक करें डिटेल

Adani Green Energy Result: गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 38.85 प्रतिशत घटकर 310 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही (जनवरी-मार्च) में प्रॉफिट 507 करोड़ रुपये रहा था।

अडानी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,806 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 2,977 करोड़ रुपये था। तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 2,379 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,053 करोड़ रुपये था।

5 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के समूह से लोन

हाल ही में अडानी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात, राजस्थान में 750 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के समूह से 40 करोड़ डॉलर का लोन हासिल किया है। जिन बैंकों ने मिलकर लोन दिया है, वे सहकारी राबोबैंक यूए, डीबीएस बैंक लिमिटेड, इंटेसा सानपोलो एसपीए, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन हैं।

सोलर प्रोजेक्ट्स की डिटेल

सोलर प्रोजेक्ट्स में से 500 मेगावाट क्षमता की परियोजना राजस्थान में विकसित की जा रही है। इस सोलर प्रोजेक्ट को लेकर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता है। दूसरी परियोजना की बात करें तो यह 250 मेगावाट क्षमता की है। इसे गुजरात के खावड़ा में विकसित किया जा रहा है। बता दें कि अडानी ग्रीन एनर्जी के पास परिचालन में 10,934 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं हैं।

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुकव्रार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मामूली तेजी रही। कारोबार के अंत में इस शेयर की कीमत 1798 रुपये के स्तर पर थी। 27 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 2,016 रुपये तक पहुंच गई थी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top