Markets

LIC Portfolio: एलआईसी ने इन 16 पीएसयू स्टॉक्स में कम की होल्डिंग, 9 सरकारी शेयरों का बढ़ाया वजन

LIC Stake Sale: बड़े-बड़े निवेशक कहां पैसे निवेश कर रहे हैं और कहां से पैसे वापस खींच रहे हैं, इसे लेकर आम निवेशकों के बीच काफी उत्सुकता रहती है। अब देश के सबसे घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) एलआईसी की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में इसने कम से कम 80 शेयरों में अपनी होल्डिंग कम की है। इसमें से 16 तो सरकारी शेयर हैं। एलआईसी ने जिन शेयरों की बिक्री की है, उनमें से कई तो ऐसे हैं, जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में ही निवेशकों के पैसों को डबल भी कर दिया है। वहीं एलआईसी ने 9 सरकारी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

LIC ने इन PSU Stocks में कम की अपनी होल्डिंग

पिछले कुछ समय से सरकारी शेयरों में आ लगी हुई है और वे रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं। इस तेजी का फायदा उठाते हुए एलआईसी ने 16 सरकारी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की है। एलआईसी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में भेल (BHEL), सेल (SAIL), कोल इंडिया (Coal India), ऑयल इंडिया (Oil India), महानगर गैस (Mahanagar Gas), एमओआईएल (MOIL), एसबीआई (SBI), केनरा बैंक (Canara Bank), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel), एनएमडीसी (NMDC), शिपिंग कॉरपोरेशन (Shipping Corporation), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation Of India- CCI), ओएनजीसी (ONGC) और एनटीपीसी (NTPC) में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।

 

अब अगर खरीदारी वाले शेयरों की बात करें तो एलआईसी ने कम से कम 9 शेयरों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है और ये शेयर हैं- एनएलसी, आईजीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनएचपीसी, एचएएल, एसजेवीएन, आईआरसीटीसी, पावरग्रिड, आरवीएनएल।

प्राइवेट कंपनियों के इन स्टॉक्स की खरीदारी-बिकवाली

प्राइवेट कंपनियों के स्टॉक्स की बात करें तो एलआईसी ने टाटा पावर, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वोल्टास, टाटा मोटर्स और एलएंडटी में भी बिक्री की स्ट्रैटेजी अपनाई। दूसरी तरफ एलआईसी ने नवीन फ्लोरीन, बाटा इंडिया, स्वान एनर्जी, एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, अपोलो टायर्स, पतंजलि फूड्स, इंफोसिस, नेस्ले, सोना बीएलडब्ल्यू और कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%