Markets

Dividend Stock: आईटी कंपनी देने जा रही ₹55/शेयर का डिविडेंड, सालभर में 27% चढ़ा है शेयर

Mphasis Ltd Dividend: आईटी कंपनी Mphasis Ltd ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइनल डिविडेंड निर्धारित कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि Mphasis Ltd के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस पर कंपनी की 33वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 25 जुलाई 2024 को होगी। अगर मीटिंग में प्रस्तावित डिविडेंड पर मुहर लग जाती है तो उसके बाद 30 दिनों के अंदर इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

डिविडेंड को लेकर रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। यह कंपनी की ओर से घोषित अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए Mphasis Ltd ने 50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी।

Mphasis को मार्च तिमाही में कितना मुनाफा

Mphasis Ltd ने 25 अप्रैल को मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3412.05 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 तिमाही में 3361.22 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा गिरकर 393.21 करोड़ रुपये रहा, जो एक एक साल पहले 405.30 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी ने ऑपरेशंस से 13278.51 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि इससे पहले के वित्त वर्ष से कम है। वित्त वर्ष 2023 में यह 13798.49 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा घटकर 1554.82 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 1637.92 करोड़ रुपये था।

Mphasis Ltd शेयर 6% तक चढ़ा

26 अप्रैल को Mphasis Ltd के शेयर में तेजी है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 2237.70 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 2370.70 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 43970 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने 27 प्रतिशत की तेजी देखी है। Nifty IT इंडेक्स पर Mphasis 2024 के लिए दूसरा सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक है। इस साल यह शेयर अब तक 18 प्रतिशत नीचे आया है। इंडेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन करने में LTIMindtree अव्वल है, जो इस साल अब तक 26 प्रतिशत गिरा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top