माइनिंग कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स ने अरजस स्टील प्राइवेट लिमिटेड में 80% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। संदूर मैंगनीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने स्ट्रैटेजिक बिजनेस एक्विजिशन की मंजूरी दे दी है।
इसे लेकर दैनिक भास्कर ने संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स के मैनेजिंग डॉयरेक्टर बहिरजी ए घोरपड़े से बात की। उन्होंने कहा कि इस डील से कंपनी को अच्छी ग्रोथ मिलेगी। दोनों कंपनियों को मिलाकर कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग डबल हो जाएगा। शेयरहोल्डर्स को भी अच्छी वैल्यू मिलेगी।
सवाल: सबसे पहले आप अपने कंपनी के बारे में बताइए, कब और कैसे इसकी शुरूआत हुई?
जवाब: हमारी कंपनी 1954 में शुरू हुआ, जो लगभग 70 साल पुरानी हो चुकी है। शुरुआत से ही हम मैंगनीज और आयरन की माइनिंग कर रहे हैं। हमारी कंपनी 1960 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुई। इसके बाद हमने फेरो एलॉयज जैसे प्रोडक्ट में एंटर किया। हमारी माइन्स कर्नाटक के सिंदूर रीजन में हैं।
हम अपना प्रोडक्शन भी बढ़ा रहे हैं। हम आयरन प्रोडक्शन 1.6 मिलियन से 4.5 मिलियन टन कर रहे हैं। वहीं, मैंगनीज का प्रोडक्शन हाफ मिलियन टन से ज्यादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के दूसरे सबसे बड़े मैंगनीज एंड आयरन माइनर हैं।
सवाल: अरजस स्टील की डील कैसे फाइनल हुई? इसे एक्वायर करने की कोई खास वजह?
जवाब: अभी हम अरजस स्टील प्राइवेट लिमिटेड को एक्वायर करने जा रहे हैं। ये कंपनी स्पेशलिटीज स्टील सेगमेंट में है और इनके दो प्लांट हैं। मेन प्लांट आंध्र प्रदेश और दूसरा प्लांट पंजाब में है। इनके प्रोडक्ट ज्यादातर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में जाते हैं।
इसके अलावा रेल, रिन्यूएबल्स, डिफेंस और एग्रीकल्चर सहित अन्य इंडस्ट्री में भी प्रोडक्ट शुरू हुए हैं। दोनों प्लांट के अच्छे एस्टेब्लिश कस्टमर्स हैं। हम प्राइवेट इक्विटी फर्म ADV पार्टनर्स से इसकी हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं।
इन्होंने प्लांट को अच्छे से संभाला है और एक विजन सेट करके अच्छा ग्रो किया है। इसके साथ ही एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम भी रखी है। जब हमारे पास यह प्रपोजल आया तो हमें इसमें एक इनऑर्गेनिक ग्रोथ की ऑपरच्यूनिटी दिखी। इसलिए बिजनेस एक्विजिशन कर रहे हैं।
सवाल: डील के लिए फंड अरेजमेंट कैसे करेंगे? यानी इंटरनल अप्रूवल कितना और कितना रेज करेंगे?
जवाब: कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 3000 करोड़ है। इस डील के लिए एक चौथाई हिस्सा इंटरनल एक्यूरल्स फंड किया आएगा और बाकी लोन के माध्यम से आएगा।
सवाल: संदूर के शेयर में 6 महीने में 100% रिटर्न दिया है, आगे इन्वेस्टर्स को कितना रिटर्न मिल सकता है?
जवाब: हमारे जो शेयरहोल्डर्स हैं उनको मालूम है कि हमारी कंपनी ने काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं। आगे कंसोलिडेटेड रूप से कंपनी के शेयर में 15% की तेजी देखने को मिल सकती है।