Markets

HCL Tech: एक महीने में 4% से ज्यादा टूटा, कंपनी देगी डिविडेंड, ये है तारीख

भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा देखने को मिला है लेकिन कंपनी का नेट प्रॉफिट फ्लैट बना हुआ है। एचसीएल टेक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,986 करोड़ रुपये पर सपाट रहा। वहीं कंपनी का शेयर एक महीने में 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है। अब कंपनी की ओर से डिविडेंड देने का ऐलान भी किया गया है।

शेयर प्राइज

26 अप्रैल को कंपनी का शेयर एनएसई पर 27.15 (1.81%) टूटकर 1477 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही एक महीने में शेयर में करीब 4.5 की गिरावट आई है। इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 1697.35 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1048 रुपये रहा है।

 

नेट प्रॉफिट

एचसीएल ने शुक्रवार को बताया कि हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.4 प्रतिशत घट गया। यह गिरावट दुनियाभर में आईटी व्यय कम होने के बीच कर्मचारी मद में लागत बढ़ने के कारण आई। मार्च तिमाही के लिए कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट 3,986 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2022-23 की मार्च तिमाही में यह 3,983 करोड़ रुपये था।

एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.4 प्रतिशत घट गया। अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,350 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए स्थिर मुद्रा के आधार पर रेवेन्यू में तीन से पांच प्रतिशत की वृद्धि और कर पूर्व आय (EBIT) मार्जिन 18-19 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है।

ईबीआईटी मार्जिन घटकर मार्च तिमाही में 17.6 प्रतिशत रह गया जो दिसंबर, 2023 तिमाही में 19.8 प्रतिशत और मार्च, 2023 तिमाही में 18.1 प्रतिशत था। मार्च तिमाही में एचसीएल टेक की परिचालन आय 7.11 प्रतिशत बढ़कर 28,499 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 26,606 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.76 प्रतिशत बढ़कर 15,702 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आय 8.33 प्रतिशत बढ़कर 1,09,913 करोड़ रुपये रही। मार्च तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,27,481 रही।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 18 रुपये का इंटरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। इसकी भुगतान तिथि 15 मई, 2024 होगी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top