Markets

Vedanta शेयर में आ सकती है 36% तक तेजी, Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Vedanta Share Price: अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयर में तेजी है और यह आगे 36 प्रतिशत तक उछल सकता है। यह अनुमान ब्रोकरेजेस ने जताया है। 25 अप्रैल को कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। इसके बाद ब्रोकरेज ने वेदांता शेयर को लेकर अपनी राय दी है। कुछ ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के ​तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं। इसलिए उन्होंने शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

मार्च 2024 तिमाही में वेदांता का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत कम रहकर 34,937 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,225 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत ​गिरकर 2,273 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 3,132 करोड़ रुपये था। वेदांता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA 8,969 करोड़ रुपये रहा। यह तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत ज्यादा है और सालाना आधार पर 4 प्रतिशत कम है। EBITDA मार्जिन बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 29 प्रतिशत था।

किस ब्रोकरेज ने कितना टारगेट प्राइस किया सेट

 

Nuvama Institutional Equities का कहना है कि वह कमोडिटी की ऊंची कीमतों और एल्यूमीनियम में कम CoP (कनफर्मिटी ऑफ प्रोडक्शन) को ध्यान में रखते हुए Vedanta के लिए FY25E/26E का Ebitda अनुमान 18%/23% बढ़ा रही है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 394 रुपये से बढ़ाकर 542 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 25 अप्रैल को बंद भाव से करीब 42 प्रतिशत ज्यादा है। Nuvama का मानना है कि वेदांता, कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि को भुनाने के लिए एकदम सही है।

Kotak ने वेदांता स्टॉक के लिए ‘सेल’ रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस 255 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। एनालिस्ट्स ने FY25 और FY26 के लिए कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान में 14% और 17% की बढ़ोतरी की है। ऐसा FY2025/26E के लिए एल्यूमीनियम और जिंक की कीमतें हाई रहने के अनुमान को देखते हुए किया गया है। Motilal Oswal ने वेदांता के लिए Ebitda अनुमान को FY26 के लिए 4% बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने शेयर के​ लिए ‘न्यूट्रल’ कॉल रखते हुए टारगेट प्राइस रिवाइज करके 360 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

वेदांता शेयर पर कितना असर

वेदांता लिमिटेड के शेयर में 26 अप्रैल को करीब 6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 386.20 रुपये पर खुला। दिन में इसने पिछले बंद भाव से करीब 6 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 402.95 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 396.65 रुपये पर सेटल हुआ।

Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top