Faalcon Concepts Share Price: फाल्कन कॉन्सेप्ट्स के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 71 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 62 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 95.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 53 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। हालांकि अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। टूटकर यह 91.00 रुपये पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 46.77 फीसदी मुनाफे में हैं।
Faalcon Concepts IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
फाल्कन कॉन्सेप्ट्स का ₹12.09 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-23 अप्रैल तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 71.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 47.17 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19.50 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी इक्विपमेंट्स की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
वर्ष 2018 में बनी फाल्कन कॉन्सेप्ट्स के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ग्लेजिंग/कर्टेन वाल्स, एलुमिनियम के दरवाजे और विंडोज, स्काईलाइट्स, कैनोपीज, फ्रेमलेस ग्लेजिंग, एमएस स्ट्रक्चर्स, स्टोन क्लैडिंग, मेटल क्लैडिंग और रूफिंग हैं। इसके ग्राहक सेंट जेवियर स्कूल, गुड़गांव हाई स्कूल इत्यादि हैं। इसका कारोबार हरियाणा, यूपी, राजस्थान, एमपी, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब और दिल्ली समेत विदेशों में भी फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2021 में इसे 12.34 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 97.79 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 1.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 62 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 13.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-अक्टूबर 2023 में इसे 1.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 12.49 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।