Uncategorized

₹60 वाला यह पावर शेयर बढ़कर ₹747 पर आ गया, निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न, आपके पास है यह शेयर?

 

Schneider Electric Infrastructure: हेवी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट इंडस्ट्रीज के प्रमुख पलेयर श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। कंपनी के शेयर एक साल पहले ₹175 प्रति शेयर के भाव पर थे जो वर्तमान में बढ़कर ₹747 पर पहुंच गए। यानी निवेशकों को 327% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर सालभर पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया गया होता तो आज वह ₹4.3 लाख हो गया होता।

लगातार दे रहा रिटर्न

बता दें कि पिछले चार सालों से स्टॉक लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। केवल इस साल 2024 में अब तक यह स्टॉक चार महीने से भी कम समय में 83% चढ़ गया है। इसने पिछले साल 149% और उससे पहले के साल में 56% का रिटर्न दिया था। जबकि CY21 और CY20 में क्रमशः 25% और 27.5% का रिटर्न दिया। 2019 में यह शेयर ₹60.60 पर था और वर्तमान प्राइस के हिसाब से इसमें 1140% की तेजी दर्ज की गई है।

कंपनी का कारोबार

श्नाइडर इलेक्ट्रिक एक भारत-आधारित बिजली डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी है। यह बिजली डिस्ट्रिब्यूट के लिए हाई प्रोडक्ट्स और प्रणालियों, जैसे वितरण ट्रांसफार्मर, मध्यम वोल्टेज स्विचगियर, सुरक्षा रिले और बिजली वितरण और स्वचालन उपकरण का निर्माण, डिजाइन, निर्माण और सेवा करती है। बिजली वितरण क्षेत्र में सुधारों के तहत भारत सरकार द्वारा शुरू की गई संशोधित वितरण प्रणाली योजना (आरडीएसएस) से कंपनी को काफी फायदा होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top