एक्सिस बैंक (Axis Bank) के बोर्ड ने मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के तौर पर तीन साल के लिए अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) के रीअपॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी है। वह इन पोजिशंस पर आगे 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक बने रहेंगे। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि इस रीअपॉइंटमेंट पर अभी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी लिया जाना बाकी है। चौधरी ने जनवरी, 2019 में एक्सिस बैंक के सीईओ के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने शिखा शर्मा की जगह ली थी। एक्सिस बैंक को जॉइन करने से पहले चौधरी HDFC Standard Life के सीईओ थे।
एक्सिस बैंक में पिछले 5 वर्षों में, चौधरी ने तकनीकी प्लेटफार्म्स में बदलाव से लेकर नए कारोबार हासिल करने के तरीके को बदलने तक कई पहल कीं। चौधरी की देखरेख में, एक्सिस बैंक ने 2023 में भारत में सिटी बैंक के रिटेल कारोबार का अधिग्रहण किया। 4 अप्रैल को मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में चौधरी ने कहा था कि एक्सिस-सिटी रिटेल इंटीग्रेशन सुचारू रूप से हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वह बैंक की भविष्य की विकास योजनाओं को लेकर उत्साहित हैं।
एक्सिस बैंक में इन रीअपॉइंटमेंट्स को भी मंजूरी
एक्सिस बैंक के बोर्ड ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर 4 साल के लिए मीना गणेश के रीअपॉइंटमेंट को भी मंजूरी दे दी। उनका यह दूसरा कार्यकाल 1 अगस्त 2024 से लेकर 31 जुलाई 2028 तक के लिए होगा। इसके अलावा, गोपालरामन पद्मनाभन की भी इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर 4 साल के लिए फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। उनका भी बैंक में इस पोजिशन पर यह दूसरा कार्यकाल होगा, जो 28 अक्टूबर 2024 से लेकर 27 अक्टूबर 2028 तक के लिए है। इन रीअपॉइंटमेंट्स पर भी अभी बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
Q4 में ₹7130 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
एक्सिस बैंक का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7,129.67 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 5,728.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 35,990 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 28,758 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 11.47 प्रतिशत बढ़कर 13,089 करोड़ रुपये हो गई।
मार्च 2024 तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस NPA (non-performing asset) कम होकर 1.43 प्रतिशत पर आ गया, जो मार्च 2023 तिमाही में 2.02 प्रतिशत था। नेट NPA इस दौरान 0.31 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 0.39 प्रतिशत था। बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने को मंजूरी दी है। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 160 प्रतिशत बढ़कर 24,861 करोड़ रुपये रहा।