KPI green Energy: बीते 6 महीने के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों को 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है उसमें केपीआई ग्रीन एनर्जी भी है। कंपनी एक बार फिर से सुर्खियों में है। 3 मई यानी आज कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 23 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग की होगी। कंपनी ने कहा है कि इस दिन स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया जाएगा।
मौजूदा समय में कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर की है। अगर बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो कंपनी के शेयरों का पहली बार बंटवारा किया जाएगा। बता दें, पिछले केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था।
तिमाही बहिखाता कितना मजबूत?
पिछले हफ्ते केपीआई ग्रीन एनर्जी के तिमाही नतीजों का ऐलान किया गया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि चौथी तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 43.04 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले इस क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 31.77 करोड़ रुपये का रहा था। बता दें, कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 2 प्रतिशत के डिविडेंड देने की भी सलाह दी है।
शेयर बाजार में कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल
शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के एक शेयर का भाव बीएसई में 1.82 प्रतिशत की तेजी के बाद 1875 रुपये था। पिछले 1 महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 239 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का भाव 1 साल में 463 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी का 52 वीक हाई 2109.25 रुपये और 52 वीक लो लेवल 312.86 रुपये प्रति शेयर है।