प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। बैंक, इस मार्क को पार करने वाली 5वीं भारतीय कंपनी और दूसरा भारतीय बैंक बन गया है। उम्मीद से अच्छे तिमाही नतीजों के चलते 29 अप्रैल को बैंक के शेयर में बीएसई पर 4 प्रतिशत की तेजी है। शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1109.35 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक उछला और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 1,163.25 रुपये को छू गया। बैंक का मार्केट कैप 8.14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC Bank, इंफोसिस और भारती एयरटेल ही 8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार कर पाए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज वर्तमान में करीब 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है।
ICICI Bank को Q4 में कितना मुनाफा
मार्च 2024 तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9,853 करोड़ रुपये रहा था। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध लाभ मार्च 2024 तिमाही में 17.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10,708 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2023 तिमाही में यह 9,122 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आमदनी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत बढ़ गई।
इस दौरान ICICI Bank का ग्रॉस NPA कम होकर 2.16 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.81 प्रतिशत था। नेट NPA गिरकर 0.42 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 0.48 प्रतिशत था। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ 20 प्रतिशत रही। टर्म डिपॉजिट 28 प्रतिशत की दर से बढ़े।
ब्रोकरेज का ICICI Bank पर भरोसा मजबूत
नतीजों के बाद, ब्रोकरेज ने ICICI Bank स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस या तो बढ़ा दिया है या फिर पहले के स्तर पर ही बरकरार रखा है। एमके ग्लोबल ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 1,400 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,450 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने टारगेट प्राइस 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 1,300 रुपये, नोमुरा ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ 1,335 रुपये और बर्नस्टीन ने ‘मार्केट परफॉर्म’ रेटिंग के साथ 1,150 रुपये पर रखा है। नुवामा ने शेयर के लिए टॉप ‘बाय’ रेटिंग को दोहराया है और टारगेट प्राइस 1,200 रुपये से बढ़ाकर 1,295 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।