Force Motors Dividend: ऑटो मेकर फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 200 फीसदी डिविडेंड का भुगतान करेगी। कंपनी के शेयरधारकों को हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने आज 26 अप्रैल को बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 20 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस बीच फोर्स मोटर्स के शेयरों में आज करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 9584.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Force Motors की डिविडेंड हिस्ट्री
फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने 23 सितंबर 2003 से 16 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। मौजूदा प्राइस पर फोर्स मोटर्स का डिविडेंड यील्ड 0.10 फीसदी है। कंपनी ने इसके पहले सितंबर 2023 में भी 10 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। वहीं, सितंबर 2022 में 10 रुपये और सितंबर 2021 में 5 रुपये का डिविडेंड जारी किया गया था।
कैसे रहे Force Motors के तिमाही नतीजे
FY24 की चौथी तिमाही में फोर्स मोटर्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी घटकर 140.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹146.6 करोड़ का मुनाफा कमाया था।
इस अवधि में EBITDA ₹278.7 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹120.8 करोड़ था। तिमाही में EBITDA मार्जिन 13.9 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8.1% था।
कैसा रहा है Force Motors के शेयरों का प्रदर्शन
फोर्स मोटर्स का मार्केट कैप 12491 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 10,245.65 रुपये और 52-वीक लो 1291.90 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 33 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 171 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 160 फीसदी भाग चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 638 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।