Maharashtra Scooters Dividend: महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये का डिविडेंड (Dividend) देने के फैसले को मंजूरी दी। कंपनी के बोर्ड की बुधवार 24 अप्रैल को बैठक हुई, जिसमें डिविडेंड के फैसले को मंजूरी दी गई। साथ ही डिविडेंड के उद्देश्य से योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए 28 जून को रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय किया गया। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास उस तारीख को महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हीं शेयरधारकों को डिविडेंड के लिए योग्य माना जाएगा। इस खबर के बाद दिन के कारोबार में महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर 3% तक उछल गए।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयरों पर 600% का डिविडेंड देने का फैसला किया है, जो प्रति शेयर करीब 60 रुपये होता है।
कंपनी ने कहा, “डिविडेंड बांटने के लिए अभी शेयरधारकों से सालाना जनरल मीटिंग में मंजूरी लिया जाना बाकी है। अगर मंजूरी मिलती है तो शेयरधारकों के खाते में 27 जुलाई तक डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा।” कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग आगामी 22 जुलाई 2024 को होगी।
इससे पहले कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था और जून में 60 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था।
मार्च तिमाही में 87.80% घटा मुनाफा
महाराष्ट्र स्कूटर्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 87.80 फीसदी घटकर 10 लाख रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 82 लाख रुपये था। वहीं कंपनी की सेल्स इस दौरान 43.94 फीसदी घटकर 5.18 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.24 करोड़ रुपये था।
एक साल में 77% बढ़ा शेयर
दोपहर 3 बजे के करीब महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर एनएसई पर 2.86 फीसदी की तेजी के साथ 8,135 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2024 में अबतक कंपनी के शेयरों में 10.89 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 77.70 फीसदी बढ़ा है। बता दें कि महाराष्ट्र स्कूटर्स, बजाज होल्डिंग ग्रुप की कंपनी है।