Markets

Dividend Stock: बजाज ग्रुप की कंपनी देगी 600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stock: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड (Maharashtra Scooters) ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने शेयरधारकों को 600 फीसदी का डिविडेंड देगी। इसके तहत, हर शेयर पर 60 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी किया जाएगा। कंपनी ने आज 24 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया। इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जून 2024 तय की गई है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 2.76 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 8117.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 8,600 रुपये और 52-वीक लो 4,471.85 रुपये है।

Maharashtra Scooters डिविडेंड से जुड़ी डिटेल

रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि केवल ऐसे शेयरधारक जिनके पास इस तारीख तक महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर हैं, वे डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे। कंपनी ने कहा है कि इसकी आगामी एनुअल जनरल मीटिंग 22 जुलाई 2024 को होने वाली है, जिसमें शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद 26 जुलाई या 27 जुलाई तक शेयरधारकों को डिविडेंड जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले, कंपनी ने पिछले साल सितंबर में हर शेयर पर ₹110 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, इसके बाद जून 2023 में ₹60 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया था।

कैसे रहे Maharashtra Scooters के तिमाही नतीजे

मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में महाराष्ट्र स्कूटर्स का नेट प्रॉफिट 87.80 फीसदी घटकर 0.10 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 0.82 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 43.94% घटकर 5.18 करोड़ रुपये रह गई, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान बिक्री 9.24 करोड़ रुपये थी। पूरे FY24 में नेट प्रॉफिट 2.06 फीसदी बढ़कर 199.31 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY23 में यह आंकड़ा 195.29 करोड़ रुपये था।

कैसा रहा है Maharashtra Scooters के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले 6 महीने में महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है और इसने महज 1 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 10 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 77 फीसदी का अच्छा खासा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 277 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top