Remus Pharma share price : रेमस फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में आज 24 अप्रैल को 20 फीसदी तक की जबरदस्त तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 17.77 फीसदी की बढ़त के साथ 8,140.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 8294.10 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने बोनस इश्यू की घोषणा की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1199.03 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक को 52-वीक लो 1711.25 रुपये है।
3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी Remus Pharma
रेमस फार्मास्यूटिकल्स ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड ने कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत, प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के बदले तीन नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने FY24 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की। घोषणा के अनुसार, अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 2 मई होगी।
कैसा है Remus Pharma का फाइनेंशियल
रेमस फार्मास्यूटिकल्स ने सितंबर 2023 को समाप्त छमाही में 29 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि पिछले मार्च 2023 को समाप्त 6 महीने में इसका रेवेन्यू 25 करोड़ रुपये और सितंबर 2022 में 20 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8 करोड़ रुपये और मार्च 2023 छमाही में 4 करोड़ रुपये और सितंबर 2022 छमाही में 4 करोड़ रुपये था।
लिस्टिंग के बाद अब तक 385% चढ़ा
रेमस फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग मई 2023 में हुई थी। एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के बाद से रेमस फार्मा के शेयरों में 385 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 7 फीसदी चढ़ा है।
मार्च 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटर और FII ने सितंबर 2023 तिमाही की तुलना में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से बढ़ा दी है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 70.60 फीसदी है, जबकि FII की हिस्सेदारी 3.25 फीसदी है। सितंबर अवधि में कंपनी में FII की हिस्सेदारी 2.38 फीसदी थी।