सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,40,478.38 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इस दौरान आईटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,156.57 अंक या 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई थी। राम नवमी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद थे। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ा। दूसरी ओर TCS, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई।
TCS (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 62,538.64 करोड़ रुपये घटकर 13,84,804.91 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस को मार्केट कैप में 30,488.12 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी की वैल्यूएशन 5,85,936.45 करोड़ रुपये थी। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 26,423.74 करोड़ रुपये घटकर 7,49,023.89 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 14,234.76 करोड़ रुपये घटकर 6,70,059.86 करोड़ रुपये, ITC का 6,616.9 करोड़ रुपये घटकर 5,30,350.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 176.22 करोड़ रुपये घटकर 5,24,487.51 करोड़ रुपये रह गया।
बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा
दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 37,797.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,30,658.36 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 9,420.17 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,314.93 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 4,397.82 करोड़ रुपये बढ़कर 19,90,195.52 करोड़ रुपये और LIC का 1,201.75 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,453.90 करोड़ रुपये हो गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, इंफोसिस, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है।