स्मॉलकैप कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर लगातार दबाव में हैं। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रा के शेयर शुक्रवार को भी 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट पर रहे हैं। लगातार छठवें दिन कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट पर हैं। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रा के शेयरों ने ठीक 6 ट्रेडिंग सेशन पहले 23 मई 2024 को 954.35 रुपये के लेवल पर पहुंचकर 52 हफ्ते का हाई बनाया था। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रा के शेयर शुक्रवार 31 मई को 673.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 231.95 रुपये है।
93% घटा है कंपनी का मुनाफा
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मार्च 2024 तिमाही में 3.28 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 92.68 पर्सेंट घटा है। एक साल पहले की समान अवधि में श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर को 44.84 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि हायर एक्सपेंसेज की वजह से उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है। मार्च 2024 तिमाही में स्मॉलकैप कंपनी का टोटल एक्सपेंस बढ़कर 436.43 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 369.01 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 172.03 करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 123.63 करोड़ रुपये था।
एक साल में 175% उछला है कंपनी के शेयर का दाम
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Schneider Electric Infrastructure) के शेयर एक साल में करीब 175 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 31 मई 2023 को 247.45 रुपये पर थे। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रा के शेयर 31 मई 2024 को 673.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 105 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रा के शेयर 30 नवंबर 2023 को 332.30 रुपये पर थे, जो कि 31 मई 2024 को 673.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 67 पर्सेंट के करीब उछाल देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 403.70 रुपये पर थे, जो कि अब 673.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं।