Finolex Cables Share Price: फिनोलेक्स केबल्स के शेयर में 24 मई को 19 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और शेयर 52 सप्ताह के नए हाई को छू गया। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिकल और टेलिकम्युनिकेशन केबल्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। फिनोलेक्स केबल्स ने 23 मई को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।
फिनोलेक्स केबल्स का शेयर 24 मई को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1165 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 19 प्रतिशत तक चढ़ा और 1361.95 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 20300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चला है।
Q4 और Fy24 में कितना मुनाफा
फिनोलोक्स केबल्स की मार्च 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1,450.69 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 1,266.14 करोड़ रुपये थी। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.34 प्रतिशत बढ़कर 186.10 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2023 तिमाही में 175 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 5,189.73 करोड़ रुपये हो गया, जो सालभर पहले 4,598.85 करोड़ रुपये था। इस बीच कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 651.69 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 504.28 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।