Uncategorized

8 मई से खुल रहा दिग्गज कंपनी का IPO, ₹1000 करोड़ के होंगे नए शेयर, चेक करें डिटेल

Aadhar Housing Finance IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का 3000 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) लॉन्च होने वाला है। यह आईपीओ आठ मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए गए आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार एंकर निवेशक 7 मई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

1000 करोड़ रुपये के नए शेयर

प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित इस आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आईसीआईसीआई बैंक की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भविष्य की पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी। आधार हाउसिंग फाइनेंस को आईपीओ के लिए इसी महीने सेबी से मंजूरी मिली थी।

फरवरी में किया था आवेदन

बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस ने फरवरी में आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था, और उसे पांच अप्रैल को सेबी से निष्कर्ष पत्र मिला। बाजार नियामक के निष्कर्ष का अर्थ है कि कंपनी आईपीओ लाने के लिए आगे बढ़ सकती है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top