सोलर पंप और मोटर्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स के शेयर कमजोर बाजार में भी रॉकेट बने हुए हैं। शक्ति पंप्स के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 2506.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। शक्ति पंप्स के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को भी 5 पर्सेंट का अपर सर्किट देखने को मिला था। चौथी तिमाही में अच्छे नतीजों और मजबूत ऑर्डर फ्लो की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
एक साल में शेयरों में 470% की तेजी
शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के शेयरों में पिछले एक साल में धुआंधार तेजी आई है। सोलर पंप बनाने वाली कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 470 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। शक्ति पंप्स के शेयर 15 मई 2023 को 439.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 मई 2024 को 2506.20 रुपये पर पहुंच गए हैं।
6 महीने में ही 135% से ज्यादा उछल गए शेयर
शक्ति पंप्स के शेयर पिछले 6 महीने में 135 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 नवंबर 2023 को 1070.40 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 15 मई 2024 को 2506.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक सोलर पंप बनाने वाली कंपनी के शेयरों में 143 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 1030.65 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर अब 2500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2506.20 रुपये है। वहीं, शक्ति पंप्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 422.90 रुपये है।
कई गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफा
शक्ति पंप्स का मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में कई गुना बढ़कर 89.70 करोड़ रुपये रहा है। हायर रेवेन्यू के कारण कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया है। एक साल पहले की समान अवधि में शक्ति पंप्स को 2.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 609.3 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में शक्ति पंप्स का रेवेन्यू 182.7 करोड़ रुपये था।
कंपनी को मिले हैं कई ऑर्डर
शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) को मार्च में कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी से 930 मिलियन रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को इस ऑर्डर में 3500 सोलर फोटोवॉल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई करनी है। इसके अलावा, कंपनी को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से 73.32 करोड़ रुपये का ऑर्डर सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए मिला है।