Dividend Stock: चेन्नै पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum Corporation Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 55 रुपये देने की घोषणा की है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाली कंपनी के विषय में –
20 जुलाई से पहले रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 550 प्रतिशत का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 55 रुपये का फायदा होगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार तय किया है। इस दिन योग्य निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा तो उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
इसस पहले कंपनी 4 अगस्त 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 27 रुपये का डिविडेंड मिला था। बता दें, इस बार कंपनी पिछले कुछ सालों में सबसे अधिक डिविडेंड दे रही है।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
सोमवार को कंपनी के शेयर 959 रुपये के स्तर पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई (9.19 बजे तक) 966.16 रुपये था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतो में 119 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 34 प्रतिशत की तेजी हासिल कर चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 1122.90 रुपये और 52 वीक लो 347.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14,355.06 करोड़ रुपये है।
कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 67.29 प्रतिशत है। कंपनी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की हिस्सेदारी 51.90 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास 16.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है।