Uncategorized

PSU Stock नतीजों के दम पर बना ‘रॉकेट’, 550% डिविडेंड का ऐलान; 1 साल में मिला 300% रिटर्न.

 

PSU Stock Dividend: रिफाइनरीज एंड मार्केटिंग सेक्‍टर की सरकारी कंपनी चेन्‍नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) के स्‍टॉक में बुधवार (24 अप्रैल) को धुआंधार तेजी देखने को मिली. PSU Stock इंट्राडे में करीब 17 फीसदी उछल गया. ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की इस PSU कंपनी ने बुधवार को चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा 70 फीसदी और EBITDA 53 फीसदी (QoQ) बढ़ा है. साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 550 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.

Chennai Petro: ₹55 प्रति शेयर डिविडेंड

Chennai Petro ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 55 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 550 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी की एजीएम के बाद 30 दिन के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. जल्‍द इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान होगा. चेन्‍नई पेट्रोलियम भारत सरकार का वेंचर और इंडियन ऑयल समूह की कंपनी है.

Chennai Petro: शेयर हुआ रॉकेट 

मार्च 2024 तिमाही के नतीजों का ऐलान होने के बाद चेन्‍नई पेट्रोलियम के शेयर में बुधवार को जोरदार तेजी देखने का मिली. इंट्राडे में शेयर 16.7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी लेकर 1083.45 के दिन के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया. यह शेयर का नया 52 वीक हाई भी है.

इस PSU स्‍टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह मल्‍टीबैगर रहा है. बीते एक साल में इस शेयर ने 300 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. जबकि बीते 6 महीने में पैसा डबल कर चुका है. इस अवधि में करीब 105 फीसदी की तेजी आई है. 2024 में अब तक शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

Chennai Petro: कैसे रहे Q4 नतीजे 

Chennai Petro को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 612 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछली तिमाही में मुनाफा 360 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 17,720 करोड़ रुपये हो गई. जो कि इससे पिछले तिमाही में 17,375 करोड़ रुपये थी. मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर 679 करोड़ से बढ़कर 1040 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्‍स 4% फीसदी से बढ़कर 6%फीसदी (QoQ) हो गए.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top