Blue Dart Express Share Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर में 6 मई को जमकर खरीद हुई और शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गया। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेज खुश हैं। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है। बीएसई पर सुबह ब्लूडार्ट एक्सप्रेस का शेयर बढ़त के साथ 6898.95 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक चढ़ा और 7300 रुपये के हाई तक गया। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 7,649.90 रुपये और निचला स्तर 5,490 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17,269 करोड़ रुपये हो गया है।
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 77.78 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 69.44 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,333.93 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2023 तिमाही में 1,225.22 करोड़ रुपये थी।
शेयर की कीमत 24% तक उछलने की उम्मीद
नुवामा का कहना है कि ब्लू डार्ट की रिकवरी ट्रैक पर है और ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी का यूटिलाइजेशन बेहतर होगा। नए जोड़े गए एयरक्राफ्ट, एयर पार्सल वॉल्यूम को बढ़ाएंगे। नुवामा ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 8,462 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह बीएसई पर शेयर के 3 मई को बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है।
बेहतर वॉल्यूम, बेहतर रियलाइजेशन और सरफेस एक्सप्रेस सेगमेंट में बढ़ते मार्केट शेयर के साथ मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि FY24-26 में ब्लू डार्ट का रेवेन्यू 17 प्रतिशत, EBITDA 32 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत के CAGR से बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 7,860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं Emkay Global ने ब्लू डार्ट शेयर के लिए ‘रिड्यूस’ कॉल बरकरार रखने के साथ 6400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
FY24 में कितना मुनाफा और रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2024 में ब्लूडार्ट एक्सप्रेस की कुल इनकम बढ़कर 5318.67 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 5204.26 करोड़ रुपये थी। गुजरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 301.01 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 370.53 करोड़ रुपये था। Blue Dart Express की भारत के एयर एक्सप्रेस मार्केट में हिस्सेदारी 54 प्रतिशत से ज्यादा है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरधारकों को 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। शेयरधारकों का अप्रूवल मिलने के बाद 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी की सालाना आम बैठक 19 जुलाई को होने वाली है।