Tata power share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी SJVN लिमिटेड के साथ एक बड़ी डील की है। इसके तहत कंपनी ने 460 मेगावाट की दृढ़ और प्रेषण योग्य रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) परियोजना स्थापित करने के लिए डील की है।
एफडीआरई प्लांट से निर्बाध रूप से लगातार बिजली आपूर्ति की जा सकती है। इससे बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को उनके नवीकरणीय खरीद दायित्वों (आरपीओ) और ऊर्जा भंडारण दायित्वों (ईएसओ) को पूरा करने में मदद मिलती है। 460 मेगावाट की एफडीआरई की इस तरह तैयार किया गया है, ताकि यह सोलर, विंड और बैटरी स्टोरेज टेक्नोलॉजी के संयोजन से बिजली की अधिकतम मांग के दौरान कुशलता के साथ बिजली आपूर्ति कर सके।
क्या कहा कंपनी ने
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने कहा कि इस प्लांट से सालाना करीब 300 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने और 220 करोड़ किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन की भरपाई होने की उम्मीद है। कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा कि एसजेवीएन लिमिटेड के साथ इस साझेदारी से टीपीआरईएल टिकाऊ ऊर्जा समाधानों को अपनाकर हरित ऊर्जा उद्देश्यों को पूरा करने में योगदान कर सकेगी।
टाटा पावर के शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को टाटा पावर कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई पर टाटा पावर के शेयर 0.68% टूटकर 454.60 रुपये पर बंद हो गए। बता दें कि 5 मई, 2023 को टाटा पावर के शेयर गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 199.35 रुपये पर आ गए। इस पावर शेयर में साल 2024 में 39% की वृद्धि हुई तो एक वर्ष में 127% की बढ़ोतरी हुई है।
एक्सपर्ट का अनुमान
स्टॉकबॉक्स के डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर के मुताबिक टाटा के यह शेयर 490 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं। टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि टाटा पावर में तेजी है लेकिन डेली चार्ट पर 474 रुपये के अगले ब्रेकआउट के साथ ओवरबॉट भी है। एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर पर निवेशकों को मुनाफावसूली जारी रखनी चाहिए। यह शेयर निकट अवधि में 384 रुपये के स्तर तक लुढ़क सकता है।