Uncategorized

कोटक बैंक का चौथी-तिमाही में मुनाफा 18% बढ़कर ₹4,133: नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़कर ₹6,909 करोड़ रही, प्रति शेयर 2 रुपए का लाभांश देगी कंपनी

 

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार (4 मई) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 18.22% बढ़कर ₹4,133.30 करोड़ रहा।

 

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में बैंक का शुद्ध मुनाफा ​​​₹3,496 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹3,005 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर बैंक का नेट प्रॉफिट 37.53% बढ़ा है।

बैंक ने 2 रुपए के लाभांश का किया ऐलान
रिजल्ट के साथ ही बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपए का डिवेडेंड, यानी लाभांश देने की भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़कर 6,909 करोड़
चौथी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय साल-दर-साल (YoY) आधार पर 13.20% बढ़कर 6,909 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 6,103 करोड़ रुपए रही थी।

वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में ये ​​​₹6,554 करोड़ रही थी। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 5.41% बढ़ी है। चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर बढ़कर 5.28% रहा। पिछले साल की मार्च तिमाही में यह 5.22% रहा था।

ग्रॉस NPA 1.39% और नेट NPA 0.34% रहा
चौथी तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.39% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1.78% से कम है। वहीं मार्च तिमाही के लिए नेट NPA साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.34% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.37% रहा था।

डिपॉजिट 3% बढ़कर 60,160 करोड़ रहा
चौथी तिमाही में बैंक का नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 20% बढ़कर 3,91,729 करोड़ रुपए रहा। वहीं बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 3% बढ़कर 60,160 करोड़ रुपए रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में ये 58,415 करोड़ रुपए रहा था। मार्च तिमाही में बैंक का CASA रेश्यो 45.5% रहा। मार्च तिमाही के लिए प्रोविजन 157 करोड़ रुपए रहा।

बैंक का शेयर 1,550 रुपए पर पहुंचा
रिजल्ट के एक दिन पहले शुक्रवार को बैंक का शेयर 1.61% गिरकर 1,550.30 रुपए पर बंद हुआ था। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप भी 3.08 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

बीते एक महीने में बैंक का शेयर करीब 13.16% घटा है। वहीं पिछले छह महीने में इसका शेयर 10.91% घटा है। पिछले एक साल में ये 19.62% गिरा है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top