Coforge Share Price: आईटी फर्म कोफोर्ज के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज सुबह 9.64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कोफोर्ज ने कल यानी गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट घट गया। बता दें, इस कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
कोफोर्ज के शेयर शुक्रवार की सुबह गुरुवार की क्लोजिंग के मुकाबले 9.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4505.25 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर ओपन हुए थे। हालांकि, इस भारी भरकर गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों में मामूली रिकवरी देखने को मिली। सुबह 9.48 मिनट तक बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 4720.70 रुपये प्रति शेयर है।
कितना घटा नेट प्रॉफिट
मार्च 2024 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 229.20 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में कोफोर्ज का नेट प्रॉफिट 242.80 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, जनवरी से मार्च 2024 तक कंपनी का रेवन्यू 1.5 प्रतिशत के इजाफे के साथ 2358.50 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान (Coforge Dividend Record date)
इस आईटी कंपनी ने निवेशकों के बीच डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को बांटा जाएगा। इस डिविडेंड के लिए 15 मई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन पिछले एक साल के दौरान बहुत उत्साहित करने वाले नहीं रहा है। बीते एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 10.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 9.6 प्रतिशत टूट चुका है।