Adani Ports Shares Price: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर शुक्रवार 3 मई को हरे निशान में खुले। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके मार्च तिमाही के नतीजे और कई ब्रोकरेज फर्मों की ओर से टारगेट प्राइस बढ़ाए जाने की खबर के बाद आई है। लगभग 90 प्रतिशत ब्रोकरेज ने कंपनी के स्टॉक को लेकर बुलिश नजरिया बरकरार रखा है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस 1,758 रुपये से बढ़ाकर 1,782 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 33 फीसदी तेजी आने की संभावना जताता है। विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स का न सिर्फ मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहे है, बल्कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 को लेकर शानदार गाइडेंस भी दिया है।
Citi ने अदाणी पोर्ट्स का अपना टॉप पिक्स बताते हुए कहा कि कंपनी की बिजनेस क्वालिटी अच्छी है, कारोबार में दबदबा है और इसका वैल्यूशएन भी आकर्षक है। ब्रोकरेज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 में मजबूत कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बनाई है। यह न सिर्फ कंपनी के मजूबत कैश फ्लो और बैलेंस शीट को दिखाता है, बल्कि यह भविष्य में कंपनी के ग्रोथ में तेजी आने की भी उम्मीद जताता है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने भी अदाणी पोर्ट्स के शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इशका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1560 रुपये कर दिया है। वहीं HSBC ने इसका टारगेट प्राइस 1,560 रुपये रखा है।
जेफरीज का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स आगे भी मार्केट शेयर हासिल करना जारी रखेगा। हालांकि मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA उसके अनुमानों से 5 फीसदी कम रहा। ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 में वॉल्यूम के 460 से 480 मीट्रिक टन रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 10 से 14 प्रतिशत की ग्रोथ है और यह उसके अनुमानों के मुताबिक है।
HSBC ने कहा कि अदाणी पोर्टस ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 10 से 14 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान जताया है, जो उसके मुताबिक हासलि किए जाने लायक है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान कंपनी की सालाना EBITDA ग्रोथ 15 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
अदाणी पोर्ट्स के शेयर, सुबह 10 बजे के करीब एनएसई पर 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 1,343.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है।