Uncategorized

इस मेटल कंपनी ने किया 50% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q4 में बढ़ा मुनाफा

 

Ram Krishna Forging Ltd Q4 Results, Dividend: मेटल सेक्टर की कंपनी राम कृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड ने चौथी तिमाही के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 50 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024 में राम कृष्ण फोर्जिंग्स का मुनाफा बढ़ा है. इसके अलावा कंसो आय के मोर्चे में भी चौथी तिमाही अच्छी खबर आई है. राम कृष्ण फोर्जिंग्स के कामकाजी मुनाफे में भी चौथी तिमाही में बढ़ोत्तरी हुई है.

Ram Krishna Forging Ltd Q4 Results, Dividend: 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड की रेगुलेटिंग फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 02 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की फैस वेल्यु पर एक रुपए अंतरिम डिविडेंड (RamKrishna Frogings Ltd Interim Dividend) की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (RamKrishna Forgings ltd record Interim Dividend date) 10 मई 2024 तय की गई है. डिविडेंड की घोषणा के 30 दिन के बाद इसका भुगतान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रामकृष्ण फोर्जिंग्स का मुनाफा सालाना आधार पर 68 करोड़ रुपए से बढ़कर 94 करोड़ रुपए हो गया है.

Ram Krishna Forging Ltd Q4 Results, Dividend:  रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड में बढ़ी आय, कामकाजी मुनाफे में आया उछाल

FY24 में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड की कंसो आय चौथी तिमाही में 1023 करोड़ रुपए है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 892 करोड़ रुपए थी. FY24 की चौथी तिमाही में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा 194 करोड़ रुपए से बढ़कर 217 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर कंपनी का मार्जिन 21.8 फीसदी से घटकर 21.2 फीसदी हो गया है. FY24 में कंपनी का मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 326 करोड़ रुपए हुआ है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को वंदे भारत ट्रेन सेट का 270 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.

Ram Krishna Forging Ltd Q4 Results, Dividend:  सालभर में शेयर ने दिया 128 फीसदी रिटर्न

BSE पर रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड का शेयर सोमवार को ट्रेडिंग सेशन में 0.91 फीसदी उछलकर 757.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 0.81 फीसदी उछलकर 757 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 हफ्ते हाई 814 रुपए और 52 हफ्ते लो 324.90 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 11.62 फीसदी और एक साल में 128.56 फीसदी रिटर्न दिया है. रामकृष्ण फोर्जिंग्स का मार्केट कैप 13.69 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top