Stock Market Holiday: 1 मई को बंद रहेंगे शेयर बाजार, ये है वजह
Stock Market Holiday: 1 मई को महाराष्ट्र डे (Maharashtra Day) है। इस अवसर पर शेयर बाजार की छुट्टी रहेगा। 1 मई, 1960 को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना हुई थी।
बीएस वेब टीमबीएस वेब टीम
Stock Market Holiday: 1 मई यानी बुधवार को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि 1 मई को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। इस दिन निवेशक न तो स्टॉक खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे।
जानें क्यों बंद रहेगा बाजार-
1 मई को महाराष्ट्र डे (Maharashtra Day) है। इस अवसर पर शेयर बाजार की छुट्टी रहेगा। 1 मई, 1960 को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना हुई थी।
स्टॉक और डेरिवेटिव कारोबार भी होंगे बंद
शेयर बाजार के साथ 1 मई को डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव के साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कोई कामकाज नहीं होगा। महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी के बाद 2 मई से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर नियमित रूप से कारोबार शुरू होगा।
मुंबई में होगी वोटिंग
20 मई को मुंबई की 6 लोकसभा सीट के साथ महाराष्ट्र के सात अन्य सीट पर वोटिंग होगी, जिसके चलते शेयर बाजार इस दिन भी बंद रहेगा। बचा दें कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों का हेड ऑफिस बंबई में है। इसलिए 20 मई को मतदान के लिए छुट्टी घोषित की गई है।
20 मई की छुट्टी के बाद 21 मई को stock Market में फिर से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।
साल 2024 में इतने दिन बंद रहेगा बाजार
May 1, 2024 – महाराष्ट्र डे
May 20, 2024 -जेनरल इलेक्शन
June 17, 2024 – बकरीद
July 17, 2024 – मुहर्रम
August 15, 2024 – स्वतंत्रता दिवस
October 2, 2024 – गांधी जयंती
November 1, 2024 – दिवाली
November 15, 2024 – गुरु नानक जयंती
December 25, 2024 – क्रिसमस