Uncategorized

कूलर बनाने वाली कंपनी दे रही 400% डिविडेंड, 3 महीने में कमा लिया 3 गुना मुनाफा

 

Dividend Stocks: हाउसहोल्ड अप्लायंस बनाने वाली कंपनी सिम्फनी लिमिटेड (Symphony Ltd) के नतीजे जारी हो गए हैं.  FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़कर 48 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफे के साथ रेवेन्यू और मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को 400% फाइनल डिविडेंड का तोहफा दिया है. 30 अप्रैल को शेयर 1.37% बढ़कर 962.55 के स्तर पर बंद हुआ.

Symphony Q4 Results

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में सिम्फनी लिमिटेड ने 48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 16 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7.8 फीसदी बढ़कर 332 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 308 करोड़ रुपये था. FY24 की चौथी तिमाही में Symphony का EBITDA 23 करोड़ से बढ़कर 57 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कंपनी की मार्जिन 7.5% से बढ़कर 17.2% हो गई.

Symphony Dividend Details

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Symphony के बोर्ड ने नतीजे के साथ शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 8 रुपये (400%) प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की घोषणा की.

Symphony Share Price History

मार्च तिमाही में दमदार नतीजे के दम पर शेयर में उछाल आया और यह BSE पर 1.37 फीसदी बढ़कर 962.55 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 6,637.46 करोड़ रुपये है. स्टॉक 52 वीक हाई 1020.15 और लो 820.10 है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top