YES Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक, यस बैंक के शेयर आज 29 अप्रैल को कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक उछल गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी उसके मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज इसके शेयर 27.50 रुपये के भाव पर खुले और फिर भी कुछ ही मिनटों के भीतर 28.55 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इंट्राडे में बैंक के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की उछाल दर्ज की गई। वहीं बीएसई पर यस बैंक के शेयर 28.10 रुपये के भाव पर खुले। यस बैंक के शेयर सोमवार को बीएसई पर लगभग 27.39 रुपये के भाव पर खुले और कारोबार के दौरान 28.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक गए। दोपहर 1 बजे खबर लिखे जाने के समय, यस बैंक के शेयर 4.75 फीसदी की तेजी के साथ 27.39 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
यस बैंक ने शनिवार 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 123 फीसदी बढ़कर 451 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 202 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्च तिमाही में बढ़कर 902.47 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 888.90 करोड़ रुपये था।
बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2,153 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,105 करोड़ रुपये था। हालांकि यस बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में कमी देखी गई और यह 2.4 प्रतिशत रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.8 प्रतिशत था।
NPA के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन
वहीं बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) मार्च तिमाही में बेहतर होकर 1.7 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.2 फीसदी था। वहीं दूसरी तरफ बैंक का नेट NPA मार्च तिमाही में 0.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.80 फीसदी था। यस बैंक का ग्रॉस स्लिपेज मार्च तिमाही में 1,356 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,233 करोड़ रुपये था।
₹2.6 लाख करोड़ पहुंचा टोटल डिपॉजिट
बैंक का टोटल डिपॉजिट मार्च तिमाही में 22.5 प्रतिशत बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका CASA रेशियो 30.9 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 30.8 प्रतिशत था। यस बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट एडवांसेज सालााना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़ा और 2.27 लाख करोड़ रुपेय रहा। SME और मिड-कॉरपोरेट एडवांसेज में लगातार ग्रोथ और कॉरपोरेट सेगमेंट में वापस तेजी आने से बैंक को अपना नेट एडवांसेज बढ़ाने में मदद मिली।