MCX Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज शानदार तेजी है। इसके बावजूद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयर ढह गए हैं। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इसे अधिक रेगुलेटरी फीस चुकाने को कह दिया तो एमसीएक्स के शेयरों की तगड़ी बिकवाली शुरू हो गई। इसके चलते एमसीएक्स के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल NSE पर यह 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 4,070.40 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 6.48 फीसदी टूटकर 3,897.55 रुपये के भाव तक टूटकर आ गया था।
SEBI के किस आदेश पर फिसले MCX के शेयर
सेबी ने एक्सचेंजों को कहा है कि अब उन्हें ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के प्रीमियम वैल्यू के हिसाब से नहीं बल्कि नोशनल वैल्यू के आधार पर रेगुलेटरी फीस चुकानी है। नोशनल वैल्यू किसी अंडरलाइंग एसेट के मार्केट प्राइस को कॉन्ट्रेक्ट के अमाउंट को गुणा करके निकाला जाता है। जैसे कि अगर कोई ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट 100 रुपये भाव वाले किसी स्टॉक के 200 शेयर का है तो इसकी नोशनल वैल्यू 20,000 रुपये होगी। एमसीएक्स को नोशनल वैल्यू से कैलकुलेशन और प्रीमियम के हिसाब से कैलकुलेशन का फर्क को चुकाने को कहा गया है। एमसीएक्स को 4.43 करोड़ रुपये का पेमेंट करना है। रेगुलेटरी फीस को स्टॉक्स एक्सचेंजों के सालाना टर्नओवर के हिसाब से निकाला जाता है।
एक साल में निवेशकों को दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न
एमसीएक्स के शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 22 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,285.05 रुपये पर थे। इस लेवल से 11 महीने में यह 232 फीसदी से अधिक उछलकर कुछ दिन पहले 26 अप्रैल 2024 को 4,270.0 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि फिर सेबी ने रेगुलेटरी फीस कैलकुलेट करने का नियम ही बदल दिया और इसके शेयर फिसल गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।