डिविडेंड कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। एजीएम की तारीख उचित समय पर निर्धारित की जाएगी। यह कम से कम 2019 के बाद से कंपनी के जरिए घोषित अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड का भुगतान है। पिछले साल, कंपनी ने 38 रुपये प्रति शेयर और 2022 में भी इतनी ही मात्रा के डिविडेंड का ऐलान किया था।
बोनस इश्यू या स्टॉक स्प्लिट
एक्सचेंजों पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अल्ट्राटेक ने कभी भी बोनस इश्यू या स्टॉक स्प्लिट की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए मार्जिन में विस्तार की सूचना दी। बिजली और ईंधन की कम लागत से कंपनी के मार्जिन प्रोफाइल को मदद मिली।
ईंधन की लागत
उम्मीदों के अनुरूप, अल्ट्राटेक की प्राप्तियों में साल-दर-साल 3.8% और क्रमिक रूप से 6% की गिरावट आई। तिमाही के दौरान बिजली और ईंधन की लागत पिछले वर्ष की तुलना में 9% कम होकर 4,838 करोड़ रुपये रह गई।
स्टॉक की कीमत
वहीं 29 अप्रैल को एनएसई पर शेयर में तेजी देखने को मिली। स्टॉक 269.95 रुपये (2.78%) की तेजी के साथ 9970.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 10526 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 7434.45 रुपये रहा है।
एक साल में तेजी
वहीं पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। हालांकि इस साल की शुरुआत के बाद से ही शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है और शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट आई है। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 33% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।