शेयर बाजारों में आज सोमवार को जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ बैंक निफ्टी भी रैली कर रहा है. यहां तक Bank Nifty तो आज अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बैंक निफ्टी 1100 से ज्यादा की बढ़त के साथ 49,300 के ऊपर पहुंच गया था. ICICI, SBI, Indusind, Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर्स थे. बैंकिंग स्टॉक्स का ही बोलबाला था.
क्यों आई इतनी बड़ी तेजी?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज की तेजी के पीछे बैंकिंग शेयरों से आई लीडरशिप ही मानी जा सकती है. और बैंकिंग शेयरों में ये तेजी चौथी तिमाही नतीजों के चलते आया. बैंक ही आज मजूबत रहे हैं. ICICI Bank के दमदार नतीजों ने बाजार में जोश भरा है. वीकेंड पर जो नतीजे आए, उनमें इसके ही नतीजे सबसे ज्यादा अच्छे रहे. ICICI Bank के शेयरों में 4% की तेजी आई. Axis Bank भी 2.5% की तेजी पर रहा. ये स्टॉक तीन दिनों में 1060 से 1160 आ गया है.
हल्के बाजार भी बड़ी वजह
एक और कारण ये है कि हल्के बाजार और FIIs की कम पोजीशन के चलते उछाल आया है. लगातार छठे दिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी दर्ज की जा रही है. इंडेक्स लाइफ हाई पर है. बाजार का फोकस दिग्गजों पर ज्यादा है. मई की सीरीज के पहले दिन ही बाजार हल्के हो गए हैं. तो हल्के बाजारों के लिए ऊपर आना आसान होता है. कुल मिलाकर आज की रिकवरी काम की है. लोगों का कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली है.