शेयर बाजार में लगातार आईपीओ दस्तक दे रहे हैं। कई लोग आईपीओ में शॉर्ट टर्म गेन के लिए इंवेस्टमेंट करते हैं तो कुछ लोग लॉन्ग टर्म के इरादे से भी आईपीओ में इंवेस्टमेंट करते हैं। शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां भी मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीओ आने के बाद से ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और कई कंपनियां लॉन्ग टर्म में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। इसमें से एक Shanti Educational Initiatives भी शामिल है।
शानदार रिटर्न दिया
इस कंपनी का आईपीओ साल 2016 में आया था। इसके बाद से ही कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। वहीं कंपनी का स्टॉक स्प्लिट भी हुआ है। कंपनी का एसएमई आईपीओ जून 2016 में 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर लॉन्च किया गया था। बीएसई एसएमई स्टॉक 14 जून 2016 को 90 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। स्टॉक की लॉन्चिंग कुछ खास नहीं थी, लेकिन अगर कोई लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक में इंवेस्टमेंट बनाए रखता तो आज वो इंवेस्टर मालामाल हो जाता।
स्टॉक स्प्लिट
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयर की कीमत का 21 जुलाई 2022 को 1:10 के अनुपात में एक्स-स्प्लिट कारोबार हुआ। इसका मतलब है कि कंपनी में इंवेस्टर की हिस्सेदारी तब 10 गुना बढ़ गई। बीएसई एसएमई आईपीओ 1600 कंपनी शेयरों के लॉट साइज के साथ लॉन्च किया गया था। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरधारिता बढ़कर 16,000 हो जाती।
इतना दिया रिटर्न
26 अप्रैल को शेयर की क्लोजिंग कीमत 70.43 रुपये थी। वहीं इसका 52 वीक हाई 109.40 रुपये है और इसका 52 वीक लो 52.01 रुपये है। वहीं आईपीओ लॉन्चिंग के बाद से शेयर अब तक पिछले आठ सालों में 700% से ज्यादा बढ़ चुका है।
कई गुना बढ़े शेयर के दाम
अगर गणित लगाई जाए तो 90 रुपये के भाव में 1600 शेयर के एक लॉट के लिए इंवेस्टर को आईपीओ के दौरान 1,44,000 का इंवेस्टमेंट करना पड़ता। वहीं स्टॉक स्प्लिट के बाद ये शेयर दस गुना होकर 16000 हो गए। ऐसे में शेयर की मौजूदा कीमत को 70.43 रुपये के भाव से देखा जाए तो उन 16000 शेयर की कीमत अब 11,26,880 रुपये हो चुकी होती।
डिस्क्लेमर: यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।