Markets

Shriram Finance Q4: एक साल में 78% दौड़ा शेयर, अब नेट प्रॉफिट में दिखा 57% का उछाल

श्रीराम फाइनेंस ने चौथी तिमाही के नजीतों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में काफी उछाल देखने को मिला है। कंपनी का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत नेट प्रॉफिट 57 प्रतिशत उछलकर 2,021 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मुनाफे में यह उछाल कम कर्ज प्रावधानों में कमी और मुख्य आय बढ़ने से हुआ।

नेट प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट 1,288 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.9 प्रतिशत बढ़कर 7,399 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की एकीकृत नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 5,543 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 4,534 करोड़ रुपये थी।

 

कंपनी का कर्ज प्रावधान सिर्फ 6.72 प्रतशत बढ़कर 1,265 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) मार्च तक 21 प्रतिशत बढ़कर 2,24,862 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में 1,85,682.86 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 15 रुपये के इंटरिम डिविडेंड (150 प्रतिशत) की सिफारिश की। यह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

शेयर प्राइज

वहीं 26 अप्रैल को Shriram Finance के शेयर में 17.15 रुपये (0.69%) की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही शेयर की कीमत आज एनएसई पर 2509 रुपये के भाव पर बंद हुई। इसके साथ ही इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 2605.65 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1306 रुपये रहा है।

शेयर में उछाल

वहीं पिछले एक महीने में शेयर ने 5 फीसदी का उछाल दिखाया है। इसके साथ ही पिछले 6 महीने में शेयर में करीब 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं इस साल अब तक शेयर में 22% से ज्यादा की तेजी देखी गई है। साथ ही एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 78% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top