Motilal Oswal Q4 results : ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 339 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। इसने तिमाही के दौरान 724.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 165 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी के मुनाफे में यह उछाल लो-बेस इफेक्ट के चलते देखने को मिली है। मजबूत नतीजों का असर कंपनी के शेयरों में भी दिख रहा है। यह स्टॉक आज 26 अप्रैल को 3.84 फीसदी बढ़कर 2558 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे Motilal Oswal के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान मोतीलाल ओसवाल का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 108 फीसदी बढ़कर 2141 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1027 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
तिमाही के दौरान मोतीलाल ओसवाल का EBITDA बढ़कर 1231.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 443.7 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का मार्जिन बढ़कर 57.5 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 43.2 फीसदी था। मोतीलाल ओलवाल को फेयर वैल्यू गेन 423.7 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसे 39.9 करोड़ का नुकसान हुआ था।
Motilal Oswal ने किया बोनस शेयर का ऐलान
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि उसके बोर्ड ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसे पहले शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। इसके तहत शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए तीन बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। शेयरों के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। यह पहली बार है जब कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का निर्णय लिया है।