टीएसी इंफोसेक के शेयरों ने बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी का आईपीओ 20 दिन पहले ही आया है। टीएसी इंफोसेक के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 530.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में टीएसी इंफोसेक के शेयरों का दाम 106 रुपये था। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2024 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। केडिया ने आईपीओ से पहले ही टीएसी इंफोसेक में हिस्सेदारी खरीदी थी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे ऐप डिफेंस एलायंस के लिए प्रमुख साइबर सिक्योरिटी एसेसर के रूप में नियुक्त किया गया है।
20 दिन 400% चढ़ गए कंपनी के शेयर
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) का आईपीओ 27 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 2 अप्रैल तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। टीएसी इंफोसेक के शेयर 5 अप्रैल 2024 को 290 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। टीएसी इंफोसेक के शेयर 25 अप्रैल 2024 को 530.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 400 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
विजय केडिया की कंपनी में 15% हिस्सेदारी
दिग्गज इनवेस्टर विजय किशनलाल केडिया की टीएसी इंफोसेक में 15 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमोटर तृशनीत अरोड़ा और चरणजीत सिंह हैं। टीएसी इंफोसेक के फाउंडर और सीईओ तृशनीत अरोड़ा हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 74 पर्सेंट है। वहीं, चरणजीत सिंह की कंपनी में 5 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 433.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 768.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 141.29 गुना दांव लगा था।