Uncategorized

₹175 तक जाएगा रेलवे का यह स्टॉक! पांच दिन से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

 

Railway Stock News: रेलवे की कंपनी- भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर 5.19 प्रतिशत बढ़कर 158.05 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब शुक्रवार को शेयर बाजार बिकवाली मोड में था।

लगातार 5वें दिन तेजी

बता दें कि यह लगातार 5वां कारोबारी दिन है जब शेयरों में तेजी देखी गई है। इस सप्ताह के दौरान शेयर करीब 12 फीसदी चढ़ चुका है। वहीं, पिछले छह महीनों में लगभग 120 फीसदी और एक साल में 402 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

क्या कहना है ब्रोकरेज का

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने बिजनेस टुडे से कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है। निकट अवधि में यह 175 रुपये के टारगेट प्राइस तक जा सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉप लॉस 152 रुपये पर रखने की सलाह दी है। वहीं, आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा कि शेयर को समर्थन 150 रुपये पर मिलेगा और प्रतिरोध 160 रुपये पर होगा। एक महीने के लिए अनुमानित ट्रेडिंग रेंज 145 रुपये से 175 रुपये के बीच होगी।

शेयर बाजार का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बुरी तरह क्रैश हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 609.28 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर खिसक आया। कारोबार के दौरान एक समय यह 722.79 अंक यानी 0.97 प्रतिशत टूटकर 73,616.65 पर भी आ गया था। निफ्टी भी 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 22,419.95 अंक पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top